कांडों के निष्पादन में लायें तेजी:एसडीपीओ

सदर थाना में एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने शनिवार को कांडों की समीक्षा की. वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 8:55 PM

किशनगंज.सदर थाना में एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने शनिवार को कांडों की समीक्षा की. वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. एसडीपीओ ने इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही. समीक्षा बैठक में केस का रिव्यू किया गया जिसमें कुछ केस लंबित पाया गया. इस पर एसडीपीओ ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय मे केसों का निष्पादन करें. एसडीपीओ ने केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं. केस के निष्पादन को गंभीरता से ले. समीक्षा के दौरान कई अनुसंधानकर्ता से केस से संबंधित कई सवाल भी एसडीपीओ ने पूछा. उन्होंने निर्धारित समय में लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. समीक्षा में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक स्वाति पटेल,नीतीश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है