फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लाएं प्रगति: जिलाधिकारी
शनिवार को समाहरणालय किशनगंज के सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई
किशनगंज शनिवार को समाहरणालय किशनगंज के सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति लाया जाय. साथ ही नियमित रूप से छापेमारी हो ताकि उर्वरक कालाबाजारी पर नियंत्रण हो सके. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को कहा गया कि बंद पड़े नलकुप को चालू कराने के लिये आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ताकि किसानों को खरीफ मौसम में सिंचाई की असुविधा नहीं हो. उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सहायक निदेशक, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
