भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
किशनगंज. प्रखंड के समहेशबथना,चकला पंचायत शक्ति केंद्र स्थित पासवान टोला में भाजपा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मंडल अध्यक्ष पांडव महतो की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारियों के साथ मिठाई खिलाकर कर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस पर मंडल अध्यक्ष पांडव महतो ने बूथों का गठन सभी शक्ति केंद्र प्रमुख को अतिशीघ्र गठन करने का अनुरोध किया ताकि संगठन को और मजबूत बनाया जा सके. पांडव महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. पिछले 11 साल से केंद्र में भाजपा सरकार है. अब हर तरफ विकास हो रहा है. आने वाले 10 से 15 सालों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता देश को आगे बढ़ाने में सहयोग दें. इस अवसर पर मंडल आईटी सेल संयोजक राजीव राम, जितेन्द्र सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुखों, प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
