सड़क दुर्घटना में बाइक सवार स्कूली छात्र की मौत

किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर सालकी के पास मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By AWADHESH KUMAR | January 6, 2026 8:05 PM

किशनगंज.किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर सालकी के पास मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मोहम्मद इरफान 24 वर्ष सदर थाना क्षेत्र के छतन टोला निवासी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक इरफान अपने साला के साथ बाइक से घर से बेलवा जा रहे थे. तभी ठाकुरगंज की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर से युवक इरफान की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस और यातायात थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है. बताया जाता है कि जब घटना घटित हुई उस समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. वहीं ट्रक का चालक मौके से फरार बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक जीजा इरफान रिश्ते में लगने वाले अपने साला के साथ बाइक से बेलुआ जा रहे थे. तभी बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक से लगने वाली ठोकर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक सवार ठोकर से 200 मीटर दूर जाकर गिर गया. जिससे युवक इरफान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक का सिर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. मृतक युवक इरफान को सिर में गंभीर चोट लगी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर यातायात थाना में केस दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है