अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत

ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्यपथ के डांगीबस्ती आमगाछ पैक्स गोदाम के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गयी

By AWADHESH KUMAR | April 24, 2025 8:20 PM

पहाड़कट्टा. ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्यपथ के डांगीबस्ती आमगाछ पैक्स गोदाम के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त छत्तरगाछ बसारत नगर निवासी अहमद रजा उर्फ सौदागर (30) वर्ष के रूप में है. मृतक छत्तरगाछ बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था. बुधवार को मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ एक शादी समारोह में बहन के ससुराल टप्पू झारबाड़ी गया था. रात करीब साढ़े दस बजे टप्पू झाड़बाड़ी गांव से छत्तरगाछ जाने हेतु बाइक से निकला था, जबकि पीछे से अन्य लोग चार पहिया वाहन से आ रहे थे. इसी दौरान डांगीबस्ती गांव के समीप किशनगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मार्शल वाहन ने अहमद रजा की बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे अहमद रजा घटनास्थल पर घायल होकर गिर गया. इसी दौरान अहमद रजा के रिश्तेदारों की गाड़ी भी पीछे से आ पहुंची.आनन-फानन में अहमद रजा को लेकर लोग इलाज के लिए किशनगंज के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही अहमद रजा ने दम तोड़ दिया. अहमद की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के पिता खतेबुल रहमान, मां अमेवी खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर मृतक की बहन के घर भी कोहराम मचा है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि तेज रफ्तार मार्शल वाहन की ठोकर से शाहिद की मौत हुई है. अहमद रजा का विवाह मात्र एक वर्ष पूर्व हुआ था. पीड़ित परिजनों की ओर से घटना को लेकर किसी प्रकार की शिकायत अब तक दर्ज नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है