पॉक्सो एक्ट के मामले में नामजद आरोपित गिरफ्तार
पॉक्सो एक्ट के मामले में नामजद आरोपित गिरफ्तार
किशनगंज. महिला थाने की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप व उसके बाद प्रेग्नेंट होने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. यह लड़की घरेलू नौकरानी का काम करती थी. आरोपित की पहचान ठाकुरगंज रुइधासा के रहने वाले मकबूल आलम के रूप में हुई है, जिसे शनिवार शाम को ठाकुरगंज से गिरफ्तार किया गया. महिला थाना इस मामले में आगे की जांच कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब डेढ़ महीने पहले ठाकुरगंज रुइधासा के रहने वाले मकबूल आलम के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया था कि पीड़िता क्लब फील्ड के पास आरोपित के घर में घरेलू नौकरानी का काम करती थी. इसके बदले आरोपित मकबूल उसे हर महीने आठ हजार रुपये देता था. अप्रैल में, आरोपित ने कथित तौर पर उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया. पीड़िता के बेहोश होने के बाद, आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपित ने उसके घर में आग लगाने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता प्रेग्नेंट हो गयी. जब पीड़िता इस मामले की शिकायत करने आरोपी मकबूल के पास गयी, तो उसने कथित तौर पर उसे पीटा व भगा दिया. उस समय तक पीड़िता आठ महीने की प्रेग्नेंट थी. महिला थाना इंचार्ज सुनीता कुमारी ने बताया कि अक्टूबर में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
