दुर्गंध व धुंए से वार्ड सात के लोगों का जीना हुआ दुश्वार

दुर्गंध व धुंए से वार्ड सात के लोगों का जीना हुआ दुश्वार

By AWADHESH KUMAR | December 14, 2025 9:23 PM

किशनगंज. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मोतीबाग वार्ड नंबर सात के सड़क किनारे बनाये गये कचरा डंपिंग यार्ड से निकलने वाले धुएं व दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपिंग यार्ड में मौजूद कचरे की ढेर से अत्यधिक दुर्गंध आती है. कभी-कभी आग लगने के बाद धुएं व भी परेशानी बढ़ जाती है. लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने नगर परिषद में सूचना दी है कि यहां से डंपिंग यार्ड हटाया जाये, लेकिन नगर परिषद के द्वारा समुचित कदम नहीं उठाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस समस्या से तंग आ चुके हैं. उन्हें अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता हो रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द डंपिंग यार्ड को यहां से हटाया जाए. उनके क्षेत्र को स्वच्छ व स्वस्थ बनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है