जर्जर सड़क के विरोध में 19 को एनएच-327 ई को जाम की करने चेतावनी

ओवरलोड बालू लदे वाहनों के परिचालन से जर्जर हुई एनएच-327 ई से बादल चौक होते हुए बंगाल सीमा तक जाने वाली करीब 15 किमी लंबी सड़क के मरमम्त में कोताही हो रही है

By AWADHESH KUMAR | December 15, 2025 6:18 PM

-चार पंचायत के लाइफलाइन माने जाने वाली सड़क जर्जर ठाकुरगंज ओवरलोड बालू लदे वाहनों के परिचालन से जर्जर हुई एनएच-327 ई से बादल चौक होते हुए बंगाल सीमा तक जाने वाली करीब 15 किमी लंबी सड़क के मरमम्त में कोताही हो रही है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने 19 दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई को पिपरिथान चौक पर अवरुद्ध करने का ऐलान किया है. इस बाबत स्थानीय ग्रामीण श्रीलाल राय, शैलेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, संतोष सिंह, रणजीत सिंह, रामानंद सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मुकेश हेंब्रम, भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, सुबोध टुडू, वीरेन मुर्मू, जहूर आलम, सुनील सहनी, विनोद सहनी, अजीत राम, शत्रुघ्न पंडित, रामचंद्र राय आदि का कहना है कि वर्षो पूर्व सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चूका है लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण कार्य अधर में लटका हुआ है. इस कारण हजारो की आबादी परेशान है. विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मनमानी के कारण तंग ग्रामीणों ने कहा कि अब आंदोलन के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है. बताते चले कि यह सड़क बेसरबाटी, पथरिया, कुकुरबाघी पंचायतों के लिए लाइफ लाइन है. करीब तीन वर्षों से यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. सड़क में गड्ढों के कारण स्थिति और भी भयावह हो गई है. इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-2 द्वारा इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, फिर भी कार्य अधर में लटका हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है