संदिग्ध हालत मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

By AWADHESH KUMAR | December 14, 2025 9:25 PM

किशनगंज. शहर के खगड़ा कालू चौक के पास ससुराल में 24 वर्षीय संदिग्ध स्थिति में विवाहिता नेहा की मौत मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है और मृतका के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से मामले की छानबीन कर रही है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम खगड़ा पहुंची व घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शनिवार को मृतका नेहा के मायके पक्ष के लोगों का बयान दर्ज किया. इस दौरान नेहा के नाना सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की गयी. परिजनों ने पुलिस को नेहा की शादी के बाद की स्थिति, पारिवारिक संबंध व ससुराल में उसके साथ व्यवहार को लेकर जानकारी दी. इसके अलावा पुलिस ने नेहा के ससुराल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है. पड़ोसियों से घटना के दिन की गतिविधियों, किसी तरह के विवाद या संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा हुआ है. गौरतलब है कि बीते आठ दिसंबर को खगड़ा कालू चौक स्थित ससुराल में 22 वर्षीय (बताई जा रही) विवाहिता नेहा का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया था. उसका शव कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि नेहा की मौत सामान्य नहीं है व इसके पीछे साजिश हो सकती है. परिजन दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों के बयान व आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है