अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति बने अख्तरूल इमान
अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति बने अख्तरूल इमान
किशनगंज. एआइएमआइएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल इमान को बिहार सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति नियुक्त किए जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है. इसी क्रम में पटना जाने के दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन पर समर्थकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें बधाई दी. समर्थकों ने कहा कि विधायक अख्तरुल ईमान की बेदाग सियासी सोच, मज़बूत कयादत व अल्पसंख्यक समाज के हकूक के लिए उनके निरंतर संघर्ष का सशक्त प्रमाण है, समिति का अध्यक्ष बनाना. उम्मीद जतायी जा रही है कि उनकी अगुवाई में अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़े मुद्दों को नई दिशा व मज़बूती मिलेगी. इस अवसर पर वसी अतर, वसीद आलम, आसिफ व फरहान सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
