शहर में झपट्टामार बाइक सवार अपराधी सक्रिय, महिला से सोने के चेन की छिनतई

शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चेन छीन लिया. पीड़िता महिला लिपिका भौमिक दास बंगाल के चकलिया की रहने वाली है.

By AWADHESH KUMAR | October 24, 2025 7:29 PM

किशनगंज.शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चेन छीन लिया. पीड़िता महिला लिपिका भौमिक दास बंगाल के चकलिया की रहने वाली है. पीड़ित महिला के पति रविनाथ दास ने सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी है. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित महिला स्कैन सेंटर में अपने किसी रिश्तेदार को देखने गई थी. महिला जैसे ही वहां पहुंची तभी वहां बाइक सवार दो बदमाश अचानक आ गए और महिला के गले से चेन छीन लिया. महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. पहले तो महिला को कुछ समझ में नहीं आया. बाद में वह हैरान रह गई. महिला ने चिल्लाना भी शुरू किया. इतने में आसपास के लोग वहां जमा हो गए. अपराधियों ने चेन छीनकर फरार हो गया. अपराधियों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया गया लेकिन वे तेजी से बाइक से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस भी घटना की छानबीन करते हुए आसपास में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. बदमाशों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है