चुनाव को लेकर जिले में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती

bihar election 2025:मताधिकार के प्रयोग की अपील

By AWADHESH KUMAR | November 10, 2025 6:19 PM

-मताधिकार के प्रयोग की अपील-शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस-प्रशासन सजग.

-बेधड़क होकर मतदान करने की अपील.

-आवश्यकता के अनुरूप पारा मिलिट्री फ़ोर्स की हुई है तैनाती-सघन जांच लगातार जारीकिशनगंज

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मतदान के 72 घंटे पहले से जिले से लगने वाले नेपाल की सीमा को पूर्णतः सील कर दिया गया है. सीमा पर लगातार गश्ती की जा रही है. पुलिस ने चुनाव प्रभावित करने वाले ऐसे लोगों को क्षेत्र से बाहर जाने का निर्देश जारी किया है. अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती रहेगी. चुनाव को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी है. सीमाओं पर सघन पेट्रोलिंग, गश्ती चल रही है. किशनगंज पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये गत एक महीने में विभिन्न चेकपोस्ट व नाकों से शराब, अवैध वस्तुएं एवं रुपए बरामद किया है व उपद्रवियों पर लगातार कार्यवायी जारी है. चुनाव में खलल डालने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है.

भयमुक्त होकर करें मतदान

चुनाव के लिये बनाये गए मतदान केंद्रों में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर प्रशासन की विशेष नजर है. डीएम विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार ने जिले वासियों से मतदान की अपील की है. प्रशासन भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिये कटिबद्ध है. मतदान केंद्र पर प्रशासन आपको सहयोग प्रदान करेगा. मतदान के दिन हर हाल में अपना मतदान करें. सभी थानाध्यक्षों से संवेदनशील बूथ, बूथों की संख्या तथा उसकी स्थिति की हर पल जानकारी अपडेट करने को कहा गया है .साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई समीक्षा करते हुए संवेदनशील बूथों की पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. इस बार चुनाव के दौरान प्रर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं सुरक्षकर्मियों की तैनाती की गई है. जिले की अवाम निसंकोच भाव से अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करें. किशनगंज पुलिस मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है