भागवत कथा को लेकर किया गया भूमि पूजन

भागवत कथा को लेकर किया गया भूमि पूजन

By AWADHESH KUMAR | April 6, 2025 9:02 PM

दिघलबैंक. आगामी 15 अप्रैल ( पहला बैशाख ) से मां काली की पावन धरा दिघलबैंक के उमवि दिघलबैंक के खेल मैदान में विश्व विख्यात कथावचक बाल व्यास अमन शास्त्री जी महराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. रविवार को कथा स्थल का भूमि पूजन एवं बजरंगबली की ध्वजा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह के द्वारा लगायी गयी.इसके साथ ही काली मंदिर न्यास समिति दिघलबैंक में अगले 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन अष्टयाम शुरू हो गया. काली मंदिर प्रांगण में दूर-दूर से कीर्तन मंडली आ चुकी है.वहीं श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ उमड़ रही है. भागवत को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से दिघलबैंक के पावन धरती पर विश्व विख्यात कथा वाचक बाल व्यास अमन शास्त्री जी महराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है