दफ्तरी ग्रुप से 100 करोड़ से अधिक की की बेनामी संपत्ति जब्त: सुनीता

केंद्रीय एजेंसी द्वारा बिहार सीमांत किशनगंज के उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के दफ्तरी ग्रुप से पांच दिनों से रेड जारी है। इस दौरान बीती रात पूछताछ के दौरान राजकरण दफ्तरी की तबियत बिगड़ गई। पहले किशनगंज फिर सिलीगुड़ी और अभी कोलकाता के अपोलो में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।

By AWADHESH KUMAR | September 3, 2025 7:52 PM

पहली बार आयकर अधिकारी ने किया खुलासा दस्तावेज, डिजिटल डेटा और वित्तीय रिकॉर्ड किया गया है जब्त किशनगंज.केंद्रीय एजेंसी द्वारा बिहार सीमांत किशनगंज के उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के दफ्तरी ग्रुप से पांच दिनों से रेड जारी है। इस दौरान बीती रात पूछताछ के दौरान राजकरण दफ्तरी की तबियत बिगड़ गई। पहले किशनगंज फिर सिलीगुड़ी और अभी कोलकाता के अपोलो में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। मंगलवार देर शाम छापेमारी दल को लीड कर रही भागलपुर की सीनियर आयकर अधिकारी सुनीता कुमारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान अबतक 100 करोड़ से अधिक रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है। इसके साथ ही विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए हैं।फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से दस्तावेज की बारीकी से जांच की जा रही है, लेकिन जांच प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की टीम ने दफ्तरी ग्रूप के 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें मिले डिजिटल सबूतों से राज खुलेगा. नेमचंद्र रोड, भगत टोली रोड, धर्मशाला रोड, पश्चिम पाली और सुभाषपल्ली के आवासीय और कारोबारी परिसर से सच सामने आयेगा. इस कार्रवाई से जिले के अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. वे भी अपना हिसाब किताब दुरूस्त करने में जुट गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है