पशु पालकों व छात्रों को किया जागरुकता
पशु पालकों व छात्रों को किया जागरुकता
पहाड़कट्टा. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी के डीन डॉ.चंद्रहास के निर्देश पर सोमवार को उच्य माध्यमिक विद्यालय बेलवा, काशीपुर के पास पशुपालकों एवं स्कूली छात्रों के लिए पशु पालन से संबंधित तकनीक का प्रदर्शन एवं पशु विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों के लिए अवसर विषय पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि डॉ इंद्रजीत सिंह,कुलपति बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ वी के सक्सेना के नेतृत्व में चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत कृषि ज्ञान वाहन द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर वैज्ञानिकों के टीम ने छात्रों को पशु विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के अवसरों की जानकारी देकर छात्रों को पशुपालन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की अपील की. साथ ही पशुपालकों को पशुओं में खनिज लवण का महत्व,लंगड़ा बुखार,बकरी पालन,मिल्क फीवर,कृत्रिम गर्भाधान,बटेर पालन आदि से संबंधित विषयों पर ज्ञानवर्धक फिल्मों का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवा के शहजाद आलम एवं अन्य शिक्षक सहित दर्जनों पशु पालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
