पिस्टल दिखाकर अस्मत का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पिस्टल दिखाकर 21 वर्षीय आदिवासी महिला की अस्मत लूटने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. मामला बीते रविवार रात की है
बहादुरगंज पिस्टल दिखाकर 21 वर्षीय आदिवासी महिला की अस्मत लूटने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. मामला बीते रविवार रात की है. बहादुरगंज पुलिस ने घटना में संलिप्त वहशी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार 38 वर्षीय आजम आलम पहटगांव का निवासी है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ वह अपने घर में सोयी हुई थी. इतने में आजम घर के अंदर आया एवं उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा. जिससे अवाक होकर पीड़िता ने डटकर उसका विरोध शुरू कर दिया. इस बीच वहशी ने पिस्टल सटाकर कहा कि चुप रहो नहीं गोली मार दूंगा. हो – हल्ला सुनकर पीड़िता की गोतनी मौके पर पहुंच गयी एवं वहशी के मनसे को भांपकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जहां आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
