ननकार टोला के असलम तीन दिनों से लापता, लूट की आंशका

लूट की आंशक

By AWADHESH KUMAR | July 26, 2025 8:54 PM

पौआखाली: पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित नानकार टोला निवासी मो असलम (28) पिता मो इस्लामुद्दीन पिछले तीन दिनों से लापता है जिसका अबतक कोई पता नही चल सका है. माता-पिता, बीवी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. पत्नी अंसरी बेगम ने पति के गुमशुदगी की लिखित सूचना पौआखाली थाने में देकर पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस असलम की खोजबीन में जुट गई है.घरवालों ने बताया कि असल किसी बीमा कंपनी में पैसा जमा करता था जिसके म्च्योरिटी का समयावधि पूर्ण हो चुका था. रकम पाने के लिए 24 तारीख दिन गुरुवार की सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच असलम घर से ठाकुरगंज के लिए अकेले निकला था. ठाकुरगंज पहुंचकर असलम घरवालों से फोन पर बातचीत कर बताया कि उनके साथ चार अन्य बीमा धारक कुकुरमनी, पेटभरी और कादोगांव से भी शामिल हैं. संध्या सात बजे असलम ने फोन पर कहा कि बीमा का रकम मिल चुका है वाहन की प्रतीक्षा में एक दुकान पर बैठा हूं और दो अपरिचित व्यक्ति मेरे पीछे लगे हुए हैं जो मुझे फॉलो कर रहे हैं. इसके बाद कोई बात नहीं हुआ. यही बताने के बाद असलम की घरवालों से फोन पर बातचीत बंद हो जाती है. थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कुछ इनपुट प्राप्त हुए हैं बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है