विद्यालयों में निशुल्क नामांकन को पुनः आवेदन आमंत्रित

विद्यालयों में निशुल्क नामांकन को पुनः आवेदन आमंत्रित

By AWADHESH KUMAR | April 7, 2025 8:41 PM

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा जिले में संचालित निजी विद्यालयों में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत नामांकन की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अब तक अपेक्षाकृत कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए श्री राज ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है, ताकि पात्र अभिभावकों तक इस योजना की जानकारी पहुंचे और अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सके. ज्ञात हो कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से एक बार पुनः कक्षा-1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पूर्व चरण में 226 बच्चों ने इस योजना के तहत जिले के निकटतम निजी विद्यालयों में सफलतापूर्वक नामांकन कराया है. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावे अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है