एडीसीओ ने की जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की

एडीसीओ ने की जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 2, 2025 11:09 PM

दुकानदार पर ग्रामीणों ने लगाया था कम राशन वितरण का आरोप

एडीसीओ ने ग्रामीणों से मिलकर सुनी शिकायतें

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धीरा गांव स्थित वार्ड संख्या चार में सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत अनाज पाने वाले लाभार्थियों ने अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर जविप्र दुकानदार के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही की शिकायत की थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ प्रभाकर कुमार ने एडीसीओ अतुल कुमार को स्थलीय जांच कर रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेवारी दी. मंगलवार को एडीसीओ अतुल कुमार धीरा गांव स्थित जन वितरण केंद्र पहुंचे व शिकायतकर्ताओं को बुलाया. शिकायतकर्ता बिनेश्वर राम, मुखिया गोपाल कुमार सहित कई लोग केंद्र पर पहुंचे. उपस्थित राशन कार्ड लाभार्थियों में से प्रभु ठाकुर ने बताया कि दुकानदार द्वारा अनाज कम दिया जाता है. बताया कि डीलर द्वारा दुकान पर 20 किलो अनाज दिया गया. तो दूसरे जगह तौलने पर मात्र 17 से 18 किलो वजन ही ठहरता है. बोलेने पर पीडीएस दुकानदार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है. महेंद्र शर्मा ने कम अनाज वितरण की बात कही, साथ ही बताया कि पदाधिकारी को भी मैनेज करने की बात कही जाती है. अनाज प्रति कार्ड दो से तीन केजी कम दिया जायेगा. आप लोगों को जहां जाना है जा सकते हैं. बिनेश्वर राम ने स्पष्ट कहा कि चार यूनिट में से दो किलो अनाज कम देता है. विक्रेता यह कहकर कम देता है कि अनाज लाने में गाड़ी भाड़ा तथा लेबर चार्ज लगता है. इस संबंध में मुखिया गोपाल कुमार ने बताया कि आज शिकायत के बाद एडीसीओ जांच में पहुंचे थे. सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर उक्त डीलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने दो दिन पहले पहुंचे प्रखंड जन वितरण पदाधिकारी विजय कुमार के पहुंचने व गुपचुप तरीके दुकानदार से मिलकर लौटने पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि जब वे जांच में पहुंचे तो शिकायतकर्ता को क्यों नहीं बुलाया. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जायेगी. आज जांच में पहुंचे अतुल कुमार ने कहा की अनियमित पायी गयी है. कार्रवाई निश्चित रूप से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है