किसनगंज रेलवे प्लेटफॉर्म पर भटकता मिला खगड़िया का किशोर

किसनगंज रेलवे प्लेटफॉर्म पर भटकता मिला खगड़िया का किशोर

By AWADHESH KUMAR | July 6, 2025 7:52 PM

किशनगंज. किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार की रात आरपीएफ ने 12 वर्षीय किशोर को बरामद किया है. लड़का स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूमते हुए पाया गया. रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल अभिषेक सरकार ने रात करीब 11:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उसे भटकते देखा. संदेह होने पर उन्होंने नाबालिग लड़के से पूछताछ की. उसने बताया कि खगड़िया जिला के मेहदीपुर थाना अंतर्गत पसराहा गांव का रहने वाला है. माता-पिता उसे स्कूल में दाखिला कराकर हॉस्टल में रहने के लिए भेजना चाहते थे. वह हॉस्टल नहीं जाना चाहता है. इस कारण वह अपने घर से भाग गया. किसी ट्रेन के जरिए किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गया. आरपीएफ ने किशोर को चाइल्ड लाइनको सौंप दिया है. ताकि उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया जा सके. चाइल्ड लाइन ने बच्चे की देखभाल शुरू कर दी है. उसके परिवार से संपर्क करने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है