श्रद्धालुओं का जत्था तीर्थ स्थलों के लिए रवाना

श्रद्धालुओं का जत्था राजगीर, बोधगया, काशीविश्वनाथ, सीता समाधि, वृन्दावन, अयोध्या, गोरखपुर सहित अन्य दर्शनीय स्थलों के तीर्थ यात्रा व दर्शन हेतु पुरणदाहा पंचायत के अंधासुर से रवाना हुआ

By AWADHESH KUMAR | August 11, 2025 8:36 PM

बिशनपुर श्रद्धालुओं का जत्था राजगीर, बोधगया, काशीविश्वनाथ, सीता समाधि, वृन्दावन, अयोध्या, गोरखपुर सहित अन्य दर्शनीय स्थलों के तीर्थ यात्रा व दर्शन हेतु पुरणदाहा पंचायत के अंधासुर से रवाना हुआ. जिसमें स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हरि लाल मंडल, मास्टर राम प्रसाद यादव ने सुखद यात्रा के शुभकामनाओं के साथ श्रद्धालुओं के बस को रवाना किया, जिसमें महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं. महात्मा बुद्धदेव मंडल के नेतृत्व में दस दिवसीय यह तीर्थ यात्रा में शामिल महात्मा बेचन दास, कृष्ण मोहन दास, रवि कुमार दास, लखीचंद मंडल, नारायण दास, लवनु मंडल, सतीश मंडल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है