छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया बाजार स्थित एसएसबी केंप के समीप गुरुवार को एक शराबी द्वारा नशे की हालत में एक लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर शराबी ने युवती के पिता व उनके भाई को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बसमतिया पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 4:08 AM

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया बाजार स्थित एसएसबी केंप के समीप गुरुवार को एक शराबी द्वारा नशे की हालत में एक लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर शराबी ने युवती के पिता व उनके भाई को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बसमतिया पुलिस को दी.

घायल बसमतिया वार्ड संख्या दो निवासी लक्ष्मण शर्मा व बालकिशुन शर्मा को इलाज के लिए वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिलते ही बसमतिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी ली एवं पीड़ित घायल से पूछताछ के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे की हालत में ओरोपी विजय गोस्वामी पिता रामस्वरूप गोस्वामी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए वीरपुर अुनमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. मालूम हो कि गुरुवार सुबह बसमतिया वार्ड संख्या दो निवासी बालकृष्ण शर्मा का नाबालिग पुत्री घास काट कर वापस घर लौट रही थी

की बसमतिया पेट्रोल पंप एवं एसएसबी कैंप के बीच पहले से शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी ने युवती को अकेला देख कर छेड़खानी का प्रयास किया तो युवती ने शोर मचायी. इस पर युवती के परिजनों ने वहां पहुंच कर इसका विरोध किया. इस पर शराबी ने युवती के पिता एवं भाई की जम कर पिटाई कर दी. मामले में बसमतिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया गिरफ्तार शराबी पर मारपीट करने एवं शराब पीने की अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की है.