डिब्रुगढ़ से दिल्ली जानने वाली राजधानी एक्सप्रेस बड़े हादसे से बची

किशनगंज : डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस12423अप सोमवारको एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी. जानकारी के मुताबिक बिहारके किशनगंज स्टेशन पर पहुुंचनेसे पहले रेलट्रैक कोकिसीने काटने का प्रयास किया था. इस कारण राजधानी एक्सप्रेस को कुछ देर वहां रोकना भी पड़ा.बाद में ट्रेन दिल्ली के लिये रवाना हुई. ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 9:37 PM

किशनगंज : डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस12423अप सोमवारको एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी. जानकारी के मुताबिक बिहारके किशनगंज स्टेशन पर पहुुंचनेसे पहले रेलट्रैक कोकिसीने काटने का प्रयास किया था. इस कारण राजधानी एक्सप्रेस को कुछ देर वहां रोकना भी पड़ा.बाद में ट्रेन दिल्ली के लिये रवाना हुई.

डिब्रुगढ़ से दिल्ली जानने वाली राजधानी एक्सप्रेस बड़े हादसे से बची 2