भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमित सिन्हा ने गलगलिया-अररिया रेल लाइन के लिए 150 करोड़ के राशि आवंटन को पर्याप्त बताया तथा कहा कि बिहार सरकार अब जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण करें.
सांसद : सईदुर्रहमान ने राशि आवंटन का श्रेय स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी को देते हुए कहा कि सांसद के अथक प्रयास से यह योजना पूर्ण होने का आसार बढ़ा है.
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह ने इस योजना की सुध लेने के लिए नरेंद्र मोदी एवं सुरेश प्रभु का साधुवाद दिया तथा कहा इलाके के विकास के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है.