कुरान मुकम्मल करने पर 60 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कुरान मुकम्मल करने पर 60 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 7:40 PM

पौआखाली : पौआखाली नगर के शीशागाछी मेला ग्राउंड में दो दिवसीय अजीमुश्शान जलसा सह दस्तारबंदी कार्यक्रम दारुल उलूम नौमानिया शीशागाछी के सौजन्य से संपन्न हो गया. सोमवार को जलसे के दूसरे और अंतिम दिन दारूल उलूम नौमानिया शीशागाछी के 62 छात्र-छात्राओं को कुरआन-ए-पाक को मुकम्मल करने पर दस्तारबंदी की गई. सभी को पगड़ी पहनाकर दस्तरबंदी की गई. इस मौके पर स्थानीय व दूर दराज से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस अजीमोशान जलसे की सदारत मदरसा जामिया कासिमिया खरोद गुजरात के मौलाना अय्यूब फलाही नाजिम ने की. जलसे में गुजरात से कई उलेमा -ए- कराम तशरीफ लाए थे जिन्होंने तकरीरें पेश की, वहीं नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से आए कई अन्य दीगर शख्सीयत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा अपने संबोधन में दीन के इल्म और दुनियावी बातों से लोगों को रूबरू कराया. जलसे में राजद विधायक सऊद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा जिला गरीबी और गुरबत की समस्या से जूझते रहा है और ऐसे हालात से निपटने के लिए दीन का इल्म और तालीम बच्चों के लिए बेहद ही जरूरी है. साथ ही दुनियावी तालीम पर भी उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बगैर इल्म और तालीम के बुराइयों से लड़ाई लड़ना संभव नहीं है, अगर दुनियावी तालीम नहीे दे सकते तो बच्चों को एक वक्त का पेट काटकर दीन की तालीम जरूर दें ताकि उनमें अच्छे और बुरे में फर्क करने का इल्म आ सके. इस जलसे को सफल बनाने में हाजी मोहम्मद अखलाक, मौलाना फजलुर रहमान, मौलाना अब्दुस्सलाम, अफाक चौधरी, हाफिज मो अखलाक, मो कामरान एसएन सहित अन्य लोगों की महती भूमिका रही. जलसे के दौरान विधि व्यवस्था निगरानी बनाए रखने के लिए एसआई अंगद प्रसाद पुलिस बल के साथ तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है