मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में 364 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. सोमवार को प्रथम दिन 22 केंद्रों पर हिन्दी व उर्दू विषयों की दोनों पालियों में परीक्षा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:13 PM

किशनगंज.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. सोमवार को प्रथम दिन 22 केंद्रों पर हिन्दी व उर्दू विषयों की दोनों पालियों में परीक्षा हुई.दोनों पालियों में कुल 16796 परीक्षार्थी शामिल हुए व 364 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. पहली पाली में 8 हजार 476 परीक्षार्थी शामिल हुए और 208 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. दूसरी पाली में 8 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल हुए और 156 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. किसी भी केंद्र से किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही केंद्र पहुंचने लगे थे. सभी केंद्रों में पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. पहली पाली में 10 बजे सुबह के बाद एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन केंद्रों का मुआयना कर रहे थे. इस दौरान एसडीएम, एसडीपीओ व सदर थानाध्यक्ष पहले प्रताप मिडिल स्कूल केंद्र पहुंचे और केंद्र के केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं डीईओ भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. सभी केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू किशनगंज.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई.जिले में 22 परीक्षा केंद्रों पर सत्रह हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि कई परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे.परीक्षा दो पालियों में हो रही है. सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा ली गई.पहले दिन मातृभाषा हिंदी व उर्दू भाषा की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र,छात्राओं ने बताया कि प्रश्न काफी हद तक आसान थे.बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए है. सभी परीक्षा केंद्रों पर 25 परीक्षार्थियों के लिए एक पर्यवेक्षक की व्यवस्था की गई है.सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. इस परीक्षा के लिए 10 सेटों में प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. समिति द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेने के निर्देश दिए गए थे.उससे पूर्व परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी ली गई.पहचान पत्र और एडमिट कार्ड के जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को भीतर जाने दिया गया.परीक्षा के दौरान जिले वरीय अधिकारियों सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है