सिपाही भर्ती की परीक्षा में 3325 परीक्षार्थी हुए शामिल

675 रहें अनुपस्थित

By AWADHESH KUMAR | July 27, 2025 7:27 PM

675 रहें अनुपस्थित

किशनगंज

जिला मुख्यालय के ग्यारह केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित चौथे चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई. परीक्षा में 3325 परीक्षार्थी शामिल हुए व 675 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई. छह चरणों में परीक्षा हो रही है. रविवार को चौथे चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई. इससे पहले तीन चरण की परीक्षा हो चुकी है. परीक्षार्थी परीक्षा से दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे. गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल,आर के साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित 11 केंद्रों में परीक्षा हुई. एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था. वही परीक्षार्थियों के अभिभावक मंदिरों व केंद्र के पास वाले स्थानों में शरण लिए हुए थे.

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में जुटी थी भीड़

परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी थी. परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होने के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पहुंचने लगे थे. अररिया, खगड़िया, भागलपुर, दरभंगा आदि स्थानों से युवक व युवतियां परीक्षा में शामिल होने पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है