बिहार में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 200 सिपाहियों का तबादला, जानिए SP ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम

Bihar Police: किशनगंज पुलिस विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात सिपाहियों के खिलाफ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है. मुख्यालय स्तर से जारी आदेश के तहत 200 से अधिक सिपाहियों का तबादला कर दिया गया है, ताकि विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके.

By Abhinandan Pandey | May 8, 2025 1:16 PM

Bihar Police: बिहार के किशनगंज जिले में पुलिस महकमे के भीतर एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए मुख्यालय स्तर से जारी आदेश के तहत 200 से अधिक सिपाही स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. ये सभी पुलिसकर्मी पिछले पांच वर्षों से लगातार एक ही जिले में तैनात थे. जिससे न केवल विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे, बल्कि निष्पक्षता और पारदर्शिता की मांग भी जोर पकड़ रही थी.

इस तबादले की खास बात यह है कि केवल जिलों के भीतर ही नहीं, बल्कि कुछ पुलिसकर्मियों को दूसरे रेंज में भी भेजा गया है. जिन पुलिसकर्मियों को हाल ही में पदोन्नति देकर उच्चतर दायित्व सौंपा गया था, वे भी इस तबादला सूची में शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक के बाद विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत लिया गया है.

एसपी बोले- नई ऊर्जा और निष्पक्षता के लिए ज़रूरी

किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने इस बदलाव को पूरी तरह आवश्यक और समयोचित बताया है. उन्होंने कहा, “विभागीय निर्देशों के तहत, लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों का स्थानांतरण ज़रूरी था. इससे न केवल कार्यशैली में नई ऊर्जा आएगी, बल्कि निष्पक्षता भी बनी रहेगी.” एसपी ने यह भी जोड़ा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अंजाम दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के राजनीतिक या आंतरिक दबाव से बचा जा सके.

15 दिनों में योगदान अनिवार्य, अन्यथा कार्रवाई

तबादला सूची में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे आगामी 15 दिनों के भीतर अपने नए कार्यस्थल पर योगदान सुनिश्चित करें. इस आदेश का पालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. इस व्यापक बदलाव को पुलिस विभाग की कार्यशैली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Also Read: बिहार के समस्तीपुर में बैंक लूट की पूरी कहानी: डकैतों ने सभी कर्मचारियों को बाथरूम में किया बंद, CCTV भी ले गए