जिले में 187 मतदान केंद्र बढ़कर 1366 हुए

जिले में 187 मतदान केंद्र बढ़कर 1366 हुए

By AWADHESH KUMAR | July 10, 2025 10:11 PM

किशनगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण एवं प्रारूप सूची के प्रकाशन हेतु कार्यालय वेश्म में एक विस्तृत बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के प्रस्ताव पर विमर्श किया गया. बताया कि युक्तिकरण के पश्चात किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1366 हो गई है, जबकि पूर्व अनुमोदित संख्या 1179 थी. इस प्रकार युक्तिकरण के तहत 187 नए मतदान केन्द्रों का सृजन किया गया है. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि 1200 से अधिक निर्वाचकों वाले केन्द्रों के आधार पर 349 नये केन्द्र चिह्नित किए गए हैं. जिनमें हादुरगंज में 53 केंद्र, ठाकुरगंज में 58 केंद्र, किशनगंज में 42 केंद्र व कोचाधामन में 34 केंद्र बढ़े हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि युक्तिकरण के संबंध में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन विधिसम्मत किया गया. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार की गई प्रस्तावित योजना का समर्थन किया. निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए सह उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित बहादुरगंज के विधायक, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है