जानलेवा हमला मामले में एसपी को सौंपा आवेदन, कार्रवाई की मांग

किशनगंज : शहर के चूड़ीपट्टी पिलखाना रोड निवासी मो जुनैद ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ मो जुनैद ने आवेदन में जिक्र किया है कि 8 फरवरी को मेरे ससुराल से आजाद नामक व्यक्ति आया और मुझसे कहा कि चलो मैं तुम्हारी पत्नी से तुम्हें मिलवा देता हूं. मो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2020 7:17 AM

किशनगंज : शहर के चूड़ीपट्टी पिलखाना रोड निवासी मो जुनैद ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ मो जुनैद ने आवेदन में जिक्र किया है कि 8 फरवरी को मेरे ससुराल से आजाद नामक व्यक्ति आया और मुझसे कहा कि चलो मैं तुम्हारी पत्नी से तुम्हें मिलवा देता हूं.

मो आजाद मुझे बहला फुसला कर एमजीएम के आगे सुनसान जगह पर ले गया जहां पर पहले से ही मोहसीन पिता सालिक मेरी पत्नी का जीजा, उसका भाई बाबू पिता सफीक एवं 15 की संख्या में अज्ञात लोग घात लगा कर मौजूद थे़ मुझे देखते ही सभी लोग मुझे बुरी तरह पीटने लगे़ इसी दौरान मो आजाद ने मुझ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया़ इस हमले में गला थोड़ा सा कट गया़
सभी लोग मुझे लात घूसे से बुरी तरह पीट पीट कर अधमरा कर दिया और मेरे पॉकेट से 9 हजार रुपया और चेन छीन लिया़ इस दौरान मेरे द्वारा हल्ला करने पर कुछ व्यक्तियों को वहां आते देख ये लोग वहां से फरार हो गये़ इससे पूर्व भी वे लोग मेरे साथ मारपीट कर चुके है़ं इससे पूर्व 2 फरवरी को मैंने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंपा था़

Next Article

Exit mobile version