किशनगंज : धर्मस्‍थल में तोड़फोड़ से तनाव, सड़क पर उतरे लोग

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के खगड़ा स्थित हलीम चौक पर सोमवार की देर रात एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गयी है. मंगलवार की सुबह जब लोग धर्मस्‍थल गये, तो वहां हुई घटना का पता चला. असामाजिक तत्वों द्वारा धर्मस्‍थल में तोड़फोड़ के कारण पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. घटना से भड़के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2018 2:21 PM

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के खगड़ा स्थित हलीम चौक पर सोमवार की देर रात एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गयी है. मंगलवार की सुबह जब लोग धर्मस्‍थल गये, तो वहां हुई घटना का पता चला. असामाजिक तत्वों द्वारा धर्मस्‍थल में तोड़फोड़ के कारण पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. घटना से भड़के समुदाय विशेष के लोग सड़कों पर उतर कर एनएच-31 को जाम कर दिया. लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया.
असामाजिक तत्वों ने धर्मस्‍थल के भीतर लगी प्रतिमा को तोड़ दिया. सुबह पता चलते ही खबर पूरे इलाके में फैल गयी. लोंगो में अभी आक्रोश बना हुआ है. वहीं, इलाके में तनाव व्याप्त है. जबकि, पुलिस एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है. साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version