आर्थिक तंगी के कारण महिला ने 3 बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के टेढागाछ थानांतर्गत झुनकी मुसहरा गांव में एक महिला ने आज अपने तीन बच्चों के साथ खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपाधीक्षक कामिनी बाला ने बताया कि मृतकों में बुच्चान खतवे की पत्नी रेखा देवी (25) और उनकी आठ एवं छह साल की पुत्री तथा दो साल […]
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के टेढागाछ थानांतर्गत झुनकी मुसहरा गांव में एक महिला ने आज अपने तीन बच्चों के साथ खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपाधीक्षक कामिनी बाला ने बताया कि मृतकों में बुच्चान खतवे की पत्नी रेखा देवी (25) और उनकी आठ एवं छह साल की पुत्री तथा दो साल का एक पुत्र शामिल हैं.
पुलिस अपाधीक्षक ने रेखा देवीके आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह कदम उठाने की संभावना जताते हुए बताया कि मृतक महिला का पति पिछले तीन माह से रोजगार की तलाश में घर से बाहर थे. पुलिस ने मृतक महिला के हाथ से एक मोबाइल फोन बरामद किया है जिसके नंबर की जांच की जायेगी. पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
