रूपोहली गंगा घाट की घटना, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल परबत्ता. थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपोहली गंगा घाट पर सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मोजाहिदपुर निवासी रामप्रवेश साह के पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोला कुमार अधिक गहरे पानी में चला गया. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गंगा की तेज धारा में डूब गया. घटना होते ही घाट पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोताखोरों की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की घटना होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. वहीं गोताखोरों ने भी अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें किसी प्रकार के आधुनिक या सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. बिना लाइफ जैकेट, रस्सी और अन्य बचाव किट के ही वे गंगा नदी में तैनात रहते हैं, जिससे हर बार जान का जोखिम बना रहता है. बताया जाता है कि परबत्ता क्षेत्र के गोताखोर लंबे समय से सीमित संसाधनों के सहारे काम कर रहे हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत साह एवं सीओ हरिनाथ राम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. परबत्ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
