खगड़िया. बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा पुल के समीप बाइक सवार दंपत्ती को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसके कारण पत्नी की मौत हो गयी. जबकि पति बुरी तरह जख्मी है. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. घटना उसराहा पुल पर हुई है. बताया जाता है कि बेला निवासी राहुल कुमार की 27 वर्षीय पत्नी रीना कुमारी के साथ उसराहा पुल होते हुए चौथम जा रही थी. इसी दौरान पुल पर ट्रक ने रौंद दिया. जख्मी पति राहुल कुमार का नेक्टर में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
