सरस्वती पूजा मेला के पहले दिन दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

सुमित पहलवान (पसराहा) ने चिक्कू पहलवान (फुदकीचक) को पटखनी दी

पसराहा. सरस्वती पूजा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला के प्रथम दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय नवोदित पहलवानों ने अखाड़े में अपने दांव-पेंच और ताकत का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. मेले के पहले दिन हुए मुकाबलों में स्थानीय पहलवानों का दबदबा रहा. बिट्टु पहलवान (पसराहा) ने सोनू पहलवान (मड़ैया) को कड़ी शिकस्त दी. नीतीश पहलवान (पसराहा) ने गजाधर पहलवान (गांधीनगर) को चित कर मुकाबला अपने नाम किया. सुमित पहलवान (पसराहा) ने चिक्कू पहलवान (फुदकीचक) को पटखनी दी. अन्य मुकाबलों में प्रिंस पहलवान ने धीरज और राजू को पराजित किया. रवि किशन पहलवान ने मूक-बधिर पहलवान शिवम को हराया. हालांकि बाद में सन्नी पहलवान ने रवि किशन को धूल चटा दी. दंगल का औपचारिक उद्घाटन मिथलेश कुमार भारती द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में निर्णायक मंडल के रूप में सूबेदार झालेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रकाश सिंह बादल, दिनेश सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी. मौके पर अंशु भारती, डॉ. सुधीर कुमार, कुंदन कुमार, बागेश्वर सिंह, मकुनी सिंह, देवी यादव, वरुण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJKISHORE SINGH

RAJKISHORE SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >