इतमादी सरस्वतीनगर में दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ

यूपी के पहलवानों का दबदबा बरकरार

– यूपी के पहलवानों का दबदबा बरकरार बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती नगर इतमादी में शनिवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ होने से आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है. उक्त दंगल का उद्घाटन जिप प्रतिनिधि गोपाल यादव,पंसस मुनेश शर्मा, पूर्व पंसस दिघौन सुरेश शर्मा एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वही दंगल के पहले दिन स्थानीय समेत अन्य प्रदेशों से पहुंचे पहलवानों की जोड़ी ने अपने दांव पेंच से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जबकि गोरखपुर के रमाकांत , कानपुर के गोलू पहलवान,यूपी गाजीपुर के मोनू पहलवान, बनारस के अशोक पहलवान एवं बक्सर के गोविंद पहलवानों का दबदबा अपने प्रतिद्वंद्वी पर बरकरार रहा. उक्त दंगल में दो दर्जन से अधिक पहलवानों की जोड़ी कनकनी में भी अपने दांव पेंच से पसीने बहाते प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पटकनी देकर दर्शकों को रोमांचित करते रहे. मौके पर मुखिया हिटलर शर्मा ,पंसस मुनेश शर्मा, पंकज मंडल बिजली शर्मा, सरपंच पूर्व सरपंच राजीव कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. वही आदर्श इंटर विद्यालय पिरनगरा परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित दंगल के दूसरे दिन बराबरी पर रहे पहलवानों ने एक एक राउंड कुश्ती लड़कर प्रतिद्वंद्वी को पटकनी देकर दर्शकों को तालियां बजाने को विवश कर दिया. मौके पर मेला कमेटी से मुखिया मंजू देवी, अध्यक्ष कौशल यादव, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उद्घोषक के रूप में शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार, दंगल रेफरी सुबोध पहलवान उमेश पहलवान केवल पहलवान, सरपंच गजेंद्र राम, पंसस निभा देवी रंजू देवी , संगम कुमार, हरकिशोर सदा ,गुलाब यादव ,सोहन ठाकुर ,सुभाष यादव ,अशोक यादव ,रमेश यादव, टुनटुन यादव आदि मौजूद थे. वही पिरनगरा में शनिवार को दंगल कार्यक्रम संपन्न हुआ तो तो इतमादी के सरस्वतीनगर एवं बलैठा के पचाठ गांव में दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ होने से दंगल प्रेमियों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJKISHORE SINGH

RAJKISHORE SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >