एटीएम तोड़कर रुपये चोरी का प्रयास करते युवक गिरफ्तार

एटीएम तोड़कर रुपये चोरी का प्रयास करते युवक गिरफ्तार

By RAJKISHORE SINGH | December 22, 2025 10:46 PM

खगड़िया. शहर के सागरमल चौक पर लगाये गये एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने का प्रयास करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सागरमल चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम लगा हुआ. बीते रविवार की रात एटीएम को तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास कर रहे युवक को गश्ती दल ने तत्परता के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड संख्या 377/ 25 दर्ज कर हाजीपुर मुहल्ला निवासी मो वीके के पुत्र मो नौशाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नौशाद के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है