सदर अस्पताल में ऐड़ी के बदले किया गया घुटना का एक्स-रे, डांट कर युवती को भगाया

डीएस के हस्तक्षेप के बाद फिर से एक्स-रे कर्मी ने जख्मी युवती के ऐड़ी का एक्स-रे किया

By RAJKISHORE SINGH | December 23, 2025 10:47 PM

डीएस ने कहा कि ऑपरेटर से हुई मानवीय भूल, जख्मी युवती का फिर से किया गया एक्स-रे

खगड़िया. सदर अस्पताल कोई न कोई लापरवाही की वजह से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी मरीजों की सुविधाएं हो या व्यवस्था को लेकर चर्चाओं में रहता है. सोमवार को फिर एक लापरवाही देखने को मिला. एक्स-रे टेक्नीशियन की लापरवाही सामने आयी है. कर्मी को एक्स-रे करना था ऐड़ी का कर दिया घुटना का. जख्मी मरीज ने सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी से शिकायत करने की बात कही. मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के हरदासचक मुहल्ला निवासी कुमार विजय सिंह के पुत्री नीता कुमारी को घर में काम करने के दौरान ऐड़ी पर चौकी गिर गया था. जिसके कारण ऐड़ी में चोटें लग गयी. जख्मी नीता दोपहर में सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे. जहां अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने ऐड़ी का जांच किया. चिकित्सक ने जख्मी को एक्स-रे कराने को कहा. जख्मी नीता डिजिटल एक्स-रे कक्ष पहुंची तो कर्मी द्वारा घुटना का एक्स-रे कर दिया. वहीं जख्मी युवती ने कर्मी को ऐड़ी का एक्स-रे करने को कहा, लेकिन एक्स-रे कर्मी ने डांट फटकार कर भगा दिया. जख्मी युवती ने इसकी शिकायत डीएस से की. डीएस के हस्तक्षेप के बाद फिर से एक्स-रे कर्मी ने जख्मी युवती के ऐड़ी का एक्स-रे किया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

कहते हैं डीएस

डीएस डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मानवीय भूल के कारण ऑपरेटर द्वारा फूट एक्स-रे के बदले लोअर लीम लिख दिया गया था. पुर्जा पर लोअर लीम लिखे रहने के कारण टेक्नीशियन द्वारा एक्स-रे किया गया. हालांकि बाद में ऑपरेटर को फटकार लगाने के बाद लगती स्वीकार किया. फिर से जख्मी का एक्स-रे किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है