कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है, उसके सम्मान में कभी कमी नहीं आने दुंगा – बबलू मंडल
पार्टी के संगठन में बढ़-चढ़कर आपकी सहभागिता ने प्रदेश में जिले की अलग पहचान बना दी है
बेलदौर. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ होती है, उनका सर कभी झुकने नहीं दूंगा, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को सम्मान एवं अवसर दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. उक्त बातें रविवार को उसराहा गांव में जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के आवास पर आयोजित अभिनंदन सह सम्मान समारोह में सदर विधायक बबलू मंडल ने कही. उक्त समारोह छठी बार जीत दर्ज करने वाले बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल एवं पार्टी के साधारण कार्यकर्ता से सदन तक पहुंचे नवनिर्वाचित सदर विधायक बबलू मंडल समेत जदयू के समर्पित नेता एवं कार्यकर्ता के सम्मान में आयोजित की गई थी. वहीं समारोह में पूरी शिद्दत से सहयोग करने वाले पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता का हौसला बुलंद करते इन्होंने बताया कि आज यह मंजिल एवं सम्मान आपकी बदौलत है. इन्होंने बताया कि आपके सम्मान एवं हौसला बुलंद करने के लिए आगामी 26 दिसंबर को जदयू सदस्यता अभियान की समीक्षा सह सम्मान कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष शिरकत करेंगे इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील किया. इन्होंने बताया कि पार्टी के संगठन में बढ़-चढ़कर आपकी सहभागिता ने प्रदेश में जिले की अलग पहचान बना दी है, वहीं इन्होंने वर्ष 2025 से 2028 के लिए जदयू के सदस्यता अभियान की चर्चा करते हुए जिले के तीन विधानसभा में 5 लाख नए कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य निर्धारित किए जाने की जानकारी दी. वहीं पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इलाके की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी का समाधान कर मनुष्य के साथ साथ अन्य जीव को भी राहत मिल जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय 3 के तहत बेलदौर के किसानों के खेतों में जल जमाव को दूर करने के लिए जल निकासी को लेकर पिरनगरा से इतमादी तक जल स्रोत बनवाया जाएगा. इससे हजारों एकड़ में जल जमाव दूर होगा और आसानी से किसान खेती कर पाएंगे. कार्यक्रम के आयोजन कर्ता जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सदर एवं बेलदौर विधानसभा के उपस्थित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर आभार जताते कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती का ही नतीजा है कि जिले के तीनों जदयू विधायक प्रचंड जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मान बढाये. पार्टी कार्यकर्ताओ के हमेशा सम्मान एवं उत्साह बढ़ाने के लिए पार्टी नेता एवं निर्वाचित विधायक हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे. इसके पूर्व बेलदौर एवं सदर विधायक समेत पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं को माला बुकें एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जदयू के कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला, दीपक सिन्हा, नूतन सिंह पटेल, अशोक सिंह, मनोज कुमार सिंह, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, अशोक राय ,जिला उपाध्यक्ष( युवा )आदित्य पटेल, त्रिभुवन सिंह, चौथम नरेश युवराज शंभू सिंह , विधायक प्रतिनिधि बुलुन झा,बिजय भगत, मुखिया गौरीशंकर शर्मा, विरेन्द्र सहनी, गोपाल सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजय प्रभाकर,बेचन ठाकुर , प्रदीप भगत समेत दर्जनों पार्टी नेता एवं कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
