ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में दो जख्मी, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में दो जख्मी, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
परबत्ता. भरतखंड थाना क्षेत्र के जीएनबांध खजरैठा ढाला के समीप गुरुवार को ऑटो व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में दो महिला जख्मी हो गयी. इलाज के दौरान ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दूसरी महिला का इलाज अस्पताल चल रहा है. बताया जाता है कि खजरैठा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी जोगिंदर चौधरी की 36 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी व माधवपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सदानंद चौधरी की पत्नी माया देवी ऑटो पर सवार होकर गांव जा रही थी. इसी दौरान जीएनबांध खजरैठा ढाला के समीप ट्रैक्टर व ऑटो में टक्कर हो गयी, जिससे ऑटो सवार सुलेखा देवी व माया देवी जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जख्मी सुलेखा देवी का प्राथमिक उपचार कर रेफर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में जख्मी सुलेखा देवी की मौत हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
