गांव से निकलकर शहर में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा नि:शुल्क छात्रावास की सुविधा

उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी

By RAJKISHORE SINGH | March 26, 2025 10:01 PM

नामांकित छात्रों को मिलेगा प्रतिमाह एक हजार रुपये व 15 किलो अनाज

आठ अप्रैल तक जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में लिया जाएगा नामांकन

खगड़िया. गांव से निकलकर शहर में पढ़ने वाले छात्रों को नि:शुल्क छात्रावास की सुविधा मिलेगी. छात्रावास में नामांकित छात्रों को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जाएगा. भोजन के लिए 15 किलो अनाज दिया जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डिजिटल लाइब्रेरी मिलेगी. अनुमंडल पिछड़ा एवं अति-पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि सदर प्रखंड के दुर्गापुर गांव में एनएच किनारे अत्याधुनिक जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण किया गया है. छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले अति-पिछड़ा वर्ग के छात्रों का नामांकन आठ अप्रैल लिया जाएगा. नामांकित छात्रों को ठहरने के साथ भोजन की व्यवस्था व प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जाएंगे. छात्रों को नि:शुल्क बिजली, पानी की व्यवस्था दी जा रही है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अति-पिछड़ा वर्ग छात्रों को एनसीइआरटी की बुक सहित करेंट अफेयर्स की पुस्तकें नि:शुल्क दी जाएगी. छात्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. भोजन के लिए रसोइया व साफ-सफाई के लिए दो स्वीपर की व्यवस्था की गयी है.

छात्रावास में एक सौ छात्रों का लिया जाएगा नामांकन

जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में एक सौ छात्रों का नामांकन लिया जाएगा. अहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों का छात्रावास में नामांकन लिया जाएगा. एसडीडब्लूओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि अति-पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण किया गया है. 11वीं से पीजी तक के नामांकित छात्र छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.

08 अप्रैल तक जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में लिया जाएगा नामांकन

दुर्गापुर स्थित छात्रावास में आठ अप्रैल तक छात्रों का नामांकन लिया जाएगा. छात्रों को जाति व आवास तथा आय प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा. उल्लेखनीय है कि कोशी कॉलेज परिसर में पूर्व से पिछड़ा एवं अति-पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास का संचालन किया जा रहा है. अब सिर्फ अति-पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए नामांकन लिया जा रहा है. ताकि अति-पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पठन पाठन करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है