रामपुर में गणतंत्र दिवस पर 76 वर्षीय अलाउद्दीन करेंगे झंडोत्तोलन
रामपुर ग्राम कचहरी के पंचों ने बैठक में सर्वसम्मति से लिया फैसला
रामपुर ग्राम कचहरी के पंचों ने बैठक में सर्वसम्मति से लिया फैसला गोगरी. रामपुर ग्राम कचहरी में गुरुवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें एक भी मामले की सुनवाई नहीं हुई. जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव पर झंडोत्तोलन के लिए आम सहमति से वयोवृद्ध नागरिक का चयन किया गया. बैठक में दर्जनों लोगों ने सर्वसम्मति से रामपुर पंचायत के शेख समाज के वरिष्ठ नागरिक 76 वर्षीय हाजी मो. अलाउद्दीन साहब को ग्राम कचहरी में झंडोत्तोलन करने के लिए उनका चयन कर उन्हें फुल माला शाल से स्वागत कर न्योता दिया. सरपंच नूर आलम ने बताया कि अब तक में 19 वां वयोवृद्ध का चयन किया जा चुका है. जिसमें 76 वर्षीय हाजी मो. अलाउद्दीन साहब पूर्व में एक सरकारी नौकरी पर कार्यरत थे. रामपुर ग्राम कचहरी के न्यायालय में सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराने का मौका दिया गया. मौके पर ग्राम कचहरी सचिव सोनी प्रियंका, पंच सदस्य दीपनारायण ठाकुर, निरंजन पंडित, शिक्षक मोजाहिदुल रहमान, मुकेश साह, गसीर उद्दीन, मदन जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
