सौढ भरतखंड विद्यालय में मनाया गया थल सेना दिवस

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने करते हुए कहा कि 15 जनवरी का दिन भारत के लिए गर्व और वीरता का प्रतीक है

By RAJKISHORE SINGH | January 15, 2026 10:16 PM

परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालय सौढ़ भरतखण्ड में भारतीय थलसेना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने करते हुए कहा कि 15 जनवरी का दिन भारत के लिए गर्व और वीरता का प्रतीक है. यह खास दिन उन वीर सैनिकों को समर्पित है, जो सीमाओं पर दिन रात पहरा देकर देश की सुरक्षा करते हैं. यह दिन न केवल सैन्य शक्ति के प्रदर्शन का अवसर है, बल्कि उस ऐतिहासिक क्षण की याद भी दिलाता है, जब भारतीय सेना की कमान पहली बार एक भारतीय अधिकारी के हाथों में आई थी. 15 जनवरी 1949 को केएम करियप्पा भारतीय थलसेना के पहले कमांडर इन चीफ बने अंग्रेज जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी. मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार पासवान, निरंजन कुमार, रामविनोद साह, रामलाल पंडित, मीनाक्षी कुमारी, उत्कर्ष कुमार, देवराज कुमार, आर्यन कुमार, अनिकेत कुमार, अमन कुमार, रक्षा कुमारी, सार्थक कुमार, संजना कुमारी, सपना कुमारी, आंचल कुमारी, अंजली कुमारी सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है