सड़क पार करने के दौरान बाइक की ठोकर से अधेड़ जख्मी
बाइक चालक वाहन लेकर भाग गया
पसराहा. थाना क्षेत्र के महद्दीपुर छड़की गांव में गुरुवार को सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने अधेड़ को धक्का मार दिया. अधेड़ गंभीर से जख्मी हो गया. घायल की पहचान मड़ैया थाना क्षेत्र के बलहा गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी सुखदेव मंडल के 55 वर्षीय पुत्र सुनील मंडल के रूप में हुई. बताया कि जख्मी सुनील चचेरे भाई महेश्वर मंडल के श्राद्धकर्म में शामिल होने आए थे. छड़की गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गया और एक पैर भी टूट गया. लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी. पुलिस ने जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी भेज दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने जख्मी का स्थिति गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया. थाना के अपर थानाध्यक्ष रिशू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. बाइक चालक वाहन लेकर भाग गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
