स्थानांतरण पर शिक्षक को दी गयी विदाई

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष पासवान ने की

By RAJKISHORE SINGH | January 15, 2026 10:24 PM

अलौली. प्रखंड क्षेत्र के श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय शुम्भा में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के शिक्षक योगेन्द्र सहनी को उनके नव पदस्थापन के अवसर पर विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष पासवान ने की. उन्होंने कहा कि योगेन्द्र सहनी का शिक्षकीय योगदान विद्यालय के लिए प्रेरणादायी रहा है. उनके मार्गदर्शन और अनुशासन से छात्रों को शैक्षणिक एवं नैतिक मजबूती मिली. मौके पर शिक्षिका कुमारी गीता, संजय पासवान, अनिता कुमारी, हेमलता कुमारी, मो. ताजहसन, अभिनव कुमार, दिलीप कुमार यादव, नेहा वर्मा, अनिशा कुमारी ने पुष्पगुच्छ व स्मृति-चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. योगेन्द्र सहनी का नव पदस्थापन बेगूसराय जिले के मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर, चेरिया बरियारपुर में हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है