नप के वार्ड 16 में आरसीसी नाला का हुआ निर्माण

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने फीता काटकर नाला का उद्घाटन किया

By RAJKISHORE SINGH | January 15, 2026 10:28 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में 22 लाख 82 हजार 500 रूपये की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण किया गया. गुरुवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने फीता काटकर नाला का उद्घाटन किया. नगर सभापति ने कहा कि वार्ड 16 में वर्षों से जलजमाव एवं जलनिकासी की समस्या थी. जिसे स्थायी रूप से समाधान कर दिया गया. कहा कि वार्ड के कई मुहल्लों में बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. नालियों की अनुपयुक्त व्यवस्था के कारण गंदा पानी सड़कों और घर के सामने जमा हो जाता था. जिससे न केवल आवागमन बाधित होता था, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती थी. आरसीसी नाला निर्माण से समस्याओं का स्थायी समाधान होगा और क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाया जा सकेगा. नगर सभापति ने बताया कि आरसीसी नाला निर्माण में 22 लाख 82 हजार 500 रूपये खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की प्राथमिकता केवल सड़क और नाला बनाना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण, टिकाऊ और पारदर्शी विकास सुनिश्चित करना है. हर योजना को जनता की वास्तविक जरूरतों के आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है, ताकि शहर का समग्र विकास हो और नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. नगर परिषद द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों को शहर के समग्र, संतुलित और दीर्घकालिक विकास की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है. आरसीसी नाला निर्माण परियोजना न केवल स्थानीय नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करेगी. मौके पर वार्ड पार्षद पप्पू यादव, विपिन रॉय, अजय कोठारी, बबीता कोठारी, सारिका पारलीवाल, संगीता शर्मा, राजीव कुमार, रिशु कुमार, छोटे लाल, रितेश शर्मा, मो. गुलशन, मो. निजाम, मो. मुन्नी एवं मो. मकबूल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है