शिक्षकों की समस्याओं के लेकर संघ की हुई बैठक

बैठक में शिक्षकों की कई समस्याओं पर चर्चा की गई

By RAJKISHORE SINGH | December 23, 2025 10:41 PM

चौथम. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ठूठी मोहनपुर में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया. बैठक में शिक्षकों की कई समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो नियोजित शिक्षक 12 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लिया गया है. उन्हें कालबद्य प्रोन्नति दी जाय. वहीं उन्होंने शनिवार को पूर्व की भांति हाफ डे स्कूल करने की मांग किया. इसके अलावा सुदूर देहात में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग किया. वहीं शेष विशिष्ट शिक्षकों का एरियर जल्द से जल्द भुगतान की मांग की. जबकि स्थानांतरित एवं विशिष्ट शिक्षकों, बीपीएससी टीआर वन, एवं टीआर टू के जून 2025 का बकाया भुगतान की मांग किया. मौके पर शिक्षक विक्रम कुमार, सादिक अख्तर, राम जतन, उमेश कुमार, मनोज कुमार, माधव कुमार, बृजेश कुमार, राजेश, आशीष भारती, अजय कुमार, आशा भारती, स्मिता कुमारी, नवजोत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है