दो बाइकों में हुई टक्कर, सवार गंभीर रूप से घायल, एक रेफर

घटना मंगलवार की बताई जा रही है

By RAJKISHORE SINGH | June 4, 2025 10:24 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के एनएच 107 बेला नोवाद शिव मंदिर समीप दो बाइक की टक्कर में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. उक्त सड़क हादसे में घायल हुए एक बाइक सवार की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के धनखेता निवासी स्वर्गीय ब्रह्मदेव यादव के पुत्र भूषण यादव के रूप में हुई है. उक्त व्यक्ति अपने मवेशी को लेकर मुरासी बहियार में रहा है, जो आलू खरीदने के लिए बेला नोवाद गांव आया हुआ था, वही दूसरे बाइक सवार की पहचान भागलपुर जिले के एकचारी गांव निवासी 30 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई जो अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए था जो दुर्घटना में घायल हो गया. उक्त युवक घर जाने के दौरान बेला नौवाद गांव के समीप सड़क दुर्घटना घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर घायल अवस्था से जूझ रहे दोनों बाइक सवार युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर भूषण यादव को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है