अलग-अलग जगहों से दो आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

अलग-अलग जगहों से दो आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

By RAJKISHORE SINGH | July 4, 2025 11:08 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस ने पूछताछ कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर नपं के स्थानीय सड़कपुर गांव निवासी लखन तांती के पुत्र अखिलेश तांती को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ने भाई के पत्नी के साथ मारपीट की थी. उक्त मामले में पीड़िता पिंकी देवी ने मामला दर्ज करवायी थी. वहीं तेलिहार गांव निवासी स्वर्गीय धनिक लाल सिंह के पुत्र संजय सिंह अपने चाचा रामबली सिंह के साथ मारपीट किया था. उक्त मामले में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने आरोपित संजय सिंह को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना ध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में अलग-अलग जगहों से दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है