ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर व गंडक नदी पुल के बीच शनिवार को देर शाम ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

By MD. TAZIM | September 13, 2025 11:38 PM

खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर व गंडक नदी पुल के बीच शनिवार को देर शाम ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर चरखुट्ठी निवासी दिलीप चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि अंकित खगड़िया बाजार से दुकान में काम कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रहीमपुर व गंडक पुल के बीच में ही एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. इस कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है